दिल की हालत बहुत ख़राब नहीं
बूद3 पल-पल की बेहिसाबी है
कि मुहासिब4 नहीं हिसाब नहीं
ख़ूब गाओ बजाओ और पियो
इन दिनों शह्र में जनाब नहीं
सब भटकते हैं अपनी गलियों में
ता-ब-ख़ुद5 कोई बारयाब6 नहीं
तू ही मेरा सवाल7 अज़ल8 से है
और साजन तिरा जवाब नहीं
तुझ को दिल-दर्द का नहीं अहसास
सो मिरी पिंडलियों को दाब नहीं
नहीं जुड़ता ख़याल को भी ख़याल
ख़्वाब में भी तो कोई ख़्वाब नहीं
1. विपत्ति
2. दुःख
3. अस्तित्व
4. हिसाब करने वाला
5. स्वयं तक
6. पहुँचा हुआ
7. आकांक्षा
8. अनादिकाल।