वो मेरा ख़ुद, पर, मिरा सर किस के पास है
दरपेश3 एक काम है हिमत का साथियो!
कसना है मुझ को, मेरी कमर किस के पास है
तरी4 हो मुझ पे कौन-सी हालत मुझे बताओ
मेरा हिसाबे-नफ़अ-ओ-ज़रर5 किस के पास है
ऐ अहले-शह्र मैं तो दुआगो-ए-शहूर्त6 हूँ
लब पर मिरे दुआ है, असर किस के पास है
दादो-सितद7 के शह्र में होने को आयी शाम
ख़्वाहिश है मेरे पास, ख़बर किस के पास है
पुर हाल हूँ, पे सूरते-अहवाल कुछ नहीं
हैरत है मेरे पास नज़र किस के पास है
इक आफ़्ताब8 है मिरी जेबे-निगाह में
पहनाई-ए-नमूदे-सह्र9 किस के पास है
मेहमाने-क़स्त्र10 हैं हमें कुछ रम्ज़11 चाहिए
ये पूछ के बताओ खण्डर12 किस के पास है
उथला-सा नाफ़13 प्याला हमारी नहीं तलाश
ऐ लड़कियो! बताओ भँवर किस के पास है
नाख़ून बढ़े हुए हैं मिरे, मुझ से कर हज़र14
ये जा के देख नेलकटर किस के पास है
1. तलवार
2. ढाल
3. सामने
4. छाई हुई
5. लाभ-हानि का हिसाब
6. शहर के लिए प्रार्थना करने वाला
7. परस्पर लेन-देन
8. सूरज
9. सुब्ह के प्राकट्य का विस्तार
10. महल के आगन्तुक
11. रहस्य
12. उर्दू मे खण्डहर, खण्डर होता है
13. नाभि
14. बचाव।