फ़कत इक मेरा नाम था मेरा
निकहते-पैरहन2 से उस गुल की
सिल्सिला बेसबा3 रहा मेरा
मुझ को ख़्वाहिश ही ढूँढ़ने की न थी
मुझ में खोया रहा ख़ुदा मेरा
थूक दे ख़ून जान ले वो अगर
आलमे-तर्के-मुददआ4 मेरा
जब तुझे मेरी चाह थी जानां!
बस वही वक्त़ था कड़ा मेरा
कोई मुझ तक पहुँच नहीं पाता
इतना आसान है पता मेरा
आ चुका पेश वो मुरव्वत5 से
अब चलूँ काम हो चुका मेरा
आज मैं ख़ुद से हो गया मायूस
आज इक यार मर गया मेरा
1. वहम के सिवाय
2. परिधान की ख़ुशबू
3. हवा के बिना
4. आशय छोड़ने की स्थिति
5. लिहाज़।