ग़म तो जाने थे रायगां1 उन के
मस्त उन को गुमां में रहने दो
ख़ानाबर्बाद2 हैं गुमा उन के
यार सुख नींद हो नसीब उन को
दुख ये है दुख हैं बेअमां उन के
कितनी सरसब्ज़3 थी ज़मीं उन की
कितने नीले थे आस्मां उन के
नौहाख़्वानी4 है क्या ज़रूर उन्हें
उन के नग़्में हैं नौहाख़्वां5 उन के
1. व्यर्थ
2. अभागे
3. उपजाऊ
4. शोक-विलाप
5. शोक-विलाप करने वाला।