राहे-गुरेज़पाई-ए-सरसर2 है गुम यहाँ
वुसअत3 कहाँ कि सम्तो-जिहत4 परवरिश करें
बालीं5 कहाँ से लायें कि बिस्तर है गुम यहाँ
है ज़ात का वो ज़ख़्म कि जिस का शिगाफ़े-रंग6
सीने से दिल तलक है पे ख़ंजर है गुम यहाँ
बस तौर कुछ न पूछ मिरी बूदो-बाश7 का
दीवारो-दर हैं जेब में और घर है गुम यहाँ
किस शाहराह8 पर हूँ रवां9 मैं ब-सद शिताब10
अन्दाज़े-पा11 दुरुस्त है और सर है गुम यहाँ
हैं सफ़्हा-ए-वजूद12 पे सतरें13 खिंची हुई
दीवार पढ़ रहा हूँ मगर दर है गुम यहाँ
1. विस्तार
2. पलायन करने के मार्ग
3. विस्तार
4. दिशा और आयाम
5. सिरहाना
6. रंग की दरार
7. रहने का स्थान
8. जनपथ
9. चलना
10. शीघ्रातिशीघ्र
11. चलने का ढंग
12. अस्तित्व के पृष्ठ पर
13. लाइने।