पहले सुनते हैं कि रहती थी कोई याद इस में
वो जो था अपना गुमान आज बहुत याद आया
थी अजब राहते-आज़ादी-ए-ईजाद1 इस में
एक ही तो वो मुहिम2 थी जिसे सर करना3 था
मुझे हासिल न किसी की हुई इम्दाद4 इस में
एक ख़ुशबू में रही मुझ को तलाशे-ख़दो-ख़ाल5
रंग फ़स्लें मिरी यारो हुईं बर्बाद इस में
बाग़े-जां तू कभी रात गये गुज़रा है
कहते हैं रात में खेलें हैं परीज़ाद6 इस में
दिल मुहल्ले में अजब एक क़फ़स7 था यारो
सैद8 को छोड़ के रहने लगा सय्याद9 इस में
* जगह का फ़ारसी रुप
1. आविष्कार की स्वतन्त्रता का सुख
2. कठिन कार्य
3. पूर्ण करना
4. सहृदयता
5. चेहरे-मोहरे की तलाश
6. परियों की सन्तान, प्रेयसी
7. पिंजरा
8. शिकार
9. शिकारी।