सो गिरेबां कभी सिला ही नहीं
उस से हरदम मुआमला1 है मगर
दर्मियां कोई सिल्सिला ही नहीं
बेमिले ही बिछड़ गये हम तो
सो गिले है कोई गिला ही नहीं
चश्म मैगूं2 से है मुग़ां3 ने कहा
मस्त कर दे मगर पिला ही नहीं
तू जो है जान, तू जो है जानां
तू हमें आज तक मिला ही नहीं
मस्त हूँ मैं महक से उस गुल की
जो किसी बाग़ में खिला ही नहीं
हाय, जॉन उस का वो पियाला-ए-नाफ़4
जाम5 ऐसा कोई मिला ही नहीं
तू है इक उम्र से फ़ुग़ांपेशा6
अभी सीना तिरा छिला ही नहीं
1. लेन-देन, सम्बन्ध
2. शराब के रंग जैसी लाल आँखें
3. शराब पिलाने वाला
4. नाभि रुपी प्याला
5. शराब पीने का प्याला
6. आर्तनाद करने वाला।